प्रेमी ने की बेवफाई तो युवती ने गंगनहर में छलांग लगाई और सीपीयू ने जान बचाई




Listen to this article


नवीन चौहान

प्रेम में धोखा खाने के बाद एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से गंगनहर में छलांग लगाने का प्रयास किया तो सीपीयू ने युवती को बचा लिया। पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। युवती का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद परिजन युवती को अपने साथ घर ले गए। घटना रूड़की के सोनालीपुल की है।
सोमवार की सुबह सीपीयू
की टीम सोनाली पार्क के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कुछ लड़कियां सीपीयू के पास पहुंची। बताया कि एक युवती पुल पर काफी देर से बैठी है और शायद गंगनहर में कूदने का प्रयास कर रही है। उसकी स्कूटी बाहर खड़ी है। इतना सुनते ही सीपीयू के कांस्टेबल जाहुल हसन पुल की ओर बढ़ चले। युवती पुल की रेलिंग पर चढ़ गई। इससे पहले की छलांग लगाती जाहुल हसन ने युवती का हाथ पकड़ लिया। पूरी ताकत से युवती को संतुलित कर अपनी तरफ खींच लिया। इससे पहले युवती चिल्लाती रही कि मेरे पास मत आओ मुझे कूदना है। पार्क की तरफ से दूसरा लड़का आ गया। दोनों ने किसी तरह युवती को संभाला और बाहर की तरफ खींच लिया। सीपीयू कांस्टेबल जाहुल हसन के काफी पूछताछ करने पर युवती ने प्रेमी की बेवफाई की कहानी बताई। इसी दौरान अनिल दरोगा ने युवती को संभाला। फिलहाल गंगनहर कोतवाली पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।