उत्तराखंड पुलिस की मानवीयता की झलक, लावारिश नवजात की देखभाल में झोंकी ताकत




Listen to this article


नवीन चौहान
उत्तराखंड पुलिस मानवीय दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील है। गरीबों की मदद और लावारिश अनाथ की सेवा को अपना संकल्प समझती है।​ मित्र पुलिस मानवीयता को दर्शाने वाली ये खबर है।
एक लावारिश नवजात की पुलिस ने खूब सेवा की। जी हां 13 फरवरी 2021 रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव को बीएचईएल मध्य मार्ग के समीप एक नवजात बच्ची के लावारिस हालत में मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही रानीपुर पुलिस ने तत्काल नवजात को सकुशल बरामद कर हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया। बच्ची के संबंध में पुलिस के आलाधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची के स्वास्थ्य के सम्बंध में लगातार चिकित्सकों से संपर्क में बनाकर रखा। बच्ची का आवश्यक ईलाज करवाया गया। चिकित्सकों ने जब बच्ची के स्वस्थ होने की जानकारी देते हुए डिस्चार्ज करने को कहा। तो पुलिस ने उक्त बच्ची को नियमानुसार चाइल्ड वेल्फेयर कमिटी के समक्ष पेश किया। चाइल्ड वेल्फेयर कमिटी के आदेशानुसार उक्त बच्ची को शिशु अनाथालय, श्री राम आश्रम, श्यामपुर मे दाखिल कराया गया। जहां बच्ची बिलकुल स्वस्थ है।