देहरादून में पकड़ी गई अवैध स्मैक की खेप




Listen to this article

नवीन चौहान

एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत की टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान अवैध स्मैक बरामद की। बरामद स्मैक करीब 350 ग्राम है। जिसकी कीमत लाखों रूपये बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार एसएसपी देहरादून डॉ रावत को लगातार नशे के काले कारोबार की सूचनाएं मिल रही थी। सूचना मिली की सहसपुर क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से स्मैक का कारोबार कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर एसएसपी द्वारा गठित टीम जिसका नेतृत्व एसपी देहात कर रहे थे उन्होंने एक स्थान पर छापेमारी की। जहां पुलिस को अवैध स्मैक की खेप बरामद हुई। पुलिस इस मामले में अभी पूछताछ कर अपनी जांच पड़ताल कर रही है।