महानिर्वाणी और अटल अखाड़े की धर्म ध्वजा स्थापित, देंखे वीडियो




Listen to this article


गगन नामदेव
कुंभ महापर्व 2021 के शुभारंभ के साथ ही महानिर्वाणी अखाड़ा एवं श्री शम्भू नाथ पंचायती अटल अखाड़ा की धर्म ध्वजा भी धार्मिक पूजन और विधि विधान के साथ स्थापित की गई। इस दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत, कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कनखल स्थित श्री महानिर्वाणी अखाड़ा एवं श्री शम्भू नाथ पंचायती अटल अखाड़ा में जाकर उनके धर्मध्वजा स्थापना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। धार्मिक​ आयोजन में जिलाधिकारी सी रविशंकर, एसएसपी कुम्भ जन्मजेय खंडूरी, एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी कुम्भ सुरजीत पंवार, एसपी कुम्भ यातायात प्रदीप राय, अपर पुलिस अधीक्षक संचार कुम्भ मुकेश ठाकुर, एसपी सिटी हरिद्वार श्रीमती कमलेश उपाध्यक्ष, कमांडेंट होमेगार्डस राहुल सचान, पुलिस उपाधीक्षक अखाड़ा प्रबोध घिल्डियाल, क्षेत्राधिकारी सदर अभय सिंह, पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ लाइन कमल सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक शांतनु पराशर, पुलिस उपाधीक्षक संचार कुम्भ रेवाधर मठपाल भी सम्मिलित हुए।