नवीन चौहान
पंचायती निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल रहेंगे। पेशवाई में साधु संतों के अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक शोभा यात्रा में दिखेंगे।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पेशवाई की व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के लिए समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया है। अपर मेलाधिकारी कुंभ हरवीर सिंह को पेशवाई जुलूस का इंचार्ज नियुक्त करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा को संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है। यात्रा मार्गो पर किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नही होनी चाहिए। समस्त संबंधित विभाग पेशवाई मार्गो का पूर्व में निरीक्षण करते हुए सुरक्षा और व्यवस्था चाक चौबंद करेंगे।
एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने पेशवाई मार्ग का निरीक्षण करते हुए तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। तमाम व्यवस्थाओं को दुरस्त कराया है। उन्होंने बताया कि पेशवाई मार्ग पर किसी प्रकार की कोई असुविधा नही होगी। हरिद्वार के स्थानीय नागरिक भी इस पेशवाई के दर्शनों का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने स्थानीय जनता से भी सहयोग करने की अपील की है।
इन रास्तों से गुजरेगी पेशवाई
एसएसजेएस पीजी कॉलेज की छावनी से पेशवाई शुरू होगी। जिसके बाद गोविंदपुरी,चंद्राचार्य चौक,शंकर आश्रम, सिंहद्वार,देशरक्षक चौक, दादूबाग, कनखल झंडा चौक, पहाड़ी बाजार, गांधी रोड़, शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक, ललतारौ पुल, गुजरावालां भवन,विष्णु भवन, आनंद अखाड़ा, भाटिया भवन के बाद मोदी भवन होते हुए निरंजनी अखाड़े में प्रवेश करेंगी।
हाथी घोड़े और ऊंट पेशवाई में शामिल
निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज ने बताया कि 3 मार्च की सुबह 11 बजे पेशवाई दिव्यता और भव्यता के साथ शुरू होगी। होगी। महंत रविन्द्रपुरी महाराज ने बताया कि पेशवाई में उत्तराखंड के लोक संस्कृति की झलक व विभिन्न प्रदेशों से आए बैडबाजों की धुन सुनाई देंगी। मुंबई से बैंड मंगाया गया है। उन्होंने बताया कि 50 घोड़े और दो ऊंट, एक हाथी पेशवाई में रहेंगे। पेशवाई में मण्डलेश्वरों के अलावा बड़ी संख्या में नागा संन्यासी और साधु संत शामिल होंगे।