पथरी पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा, लूटा गया सामान भी बरामद




Listen to this article

नवीन चौहान
थाना पथरी पुलिस ने लूट की घटना का एक सप्ताह के अंदर खुलासा करते हुए लूट के स सामान समेत लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लूट की यह घटना शाहपुर शीतलाखेड़ा में अंग्रेजी शराब की दुकान में हुई थी।
शाहपुर पथरी निवासी शिव कुमार ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शाहपुर शीतलाखेडा में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में घुसकर तमंचा दिखाकर नगदी लूटने के संबध में थाना पथरी पर मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पथरी पुलिस घटना के खुलासे में जुटी थी। एसएसपी के निर्देशन में एसपी देहात व सीओ लक्सर के पर्यवेक्षण में थाना पथरी पुलिस की टीम ने घटना के खुलासे के लिए कई संदिग्धों से पूछताछ की। बदमाशों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। जिसके बाद पुलिस को कुछ पुख्ता सबूत लुटेरों के संबंध में लगे। सबूत हाथ लगने के बाद पुलिस ने चार अभियुक्तों विवेक उर्फ विक्की निवासी पथरी, बिट्टू चौहान निवासी पथरी, विशाल निवासी पथरी व विपिन निवासी लक्सर जनपद हरिद्वार को घटना के समय प्रयुक्त मारूति कार व लूट के माल समेत गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि जो मारूति कार घटना में इस्तेमाल की गई वह दिल्ली के पंजाबी बाग से पूर्व में चोरी की गयी है। अभियुक्त विवेक उपरोक्त वर्ष 2018 में थाना कनखल जनपद हरिद्वार से लूट के मामले में जेल जा चुका है।

लूट का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा के अलावा उ0नि0 प्रमोद, उ0नि0 उमेश कुमार, उ0नि0 आनंदपाल, कां0 राजाराम, कां0 संतोष, कां0 सुखविन्दर, कां0 दिनेश शामिल रहे।