हरिद्वार में पेशवाई देखने के लिए अलग—अलग मार्गो पर खड़े होना बेहतर




Listen to this article


नवीन चौहान

जूना, अग्नि, आवाहन, किन्नर अखाड़े की पेशवाई ज्वालापुर के पांडेवाला से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए लालतारों पुल स्थित अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेंगी। अगर आपको इस पेशवाई के दर्शन करने है तो आप नगर के विभिन्न मार्गो पर खड़े हो सकते है। सबसे उपयुक्त स्थान चंद्राचार्य चौक से लेकर हरिद्वार देवपुरा का मार्ग है। ज्वालापुर मार्ग संकीर्ण होने के चलते वहां पर अव्यवस्था का माहौल बन सकता है। ​जबकि हरिद्वार मार्ग पेशवाई देखने के लिए सबसे बेहतर स्थान है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पेशवाई को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त प्रशा​सनिक अधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती की गई है। कुंभ पर्व के आयोजन को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन और मेला प्रशासन ने बेहतर तैयारियां की गई है। लेकिन जनता का सहयोग सबसे ज्यादा जरूरी है। पेशवाई मार्गो पर जनता की भीड़ परेशानी का सबब बनती रही है। ऐसे में जनता को प्रशासन का सहयोग करना सबसे ज्यादा जरूरी है। पेशवाई ज्वालापुर पांडेवाला से इंद्रपुरी तिराहा, नील खुदाना मोहल्ला, कोतवाली ज्वालापुर चौक, जामा मस्जिद बाजार, रेल चौकी ऊंचा पुल होते हुए आर्य नगर चौक, चंद्राचार्य चौक, ऋषिकुल,देवपुरा, रेलवे स्टेशन के सामने, वाल्मीकि चौक होते हुए मायादेवी प्रांगण से लालतारौ पुल स्थित छावनी में प्रवेश करेगी।