वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित हुई धर्मध्वजा, कुंभ 2021 की हुई शुरूआत




नवीन चौहान
हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना,अग्नि,आवाहन तथा किन्नर अखाड़े में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्मध्वजा स्थापित किया गया। इसके साथ ही कुम्भ मेला 2021 की शुरूआत हो गयी। धर्म ध्वजा स्थापित किये जाने के दौरान हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
धर्म ध्वजा स्थापित किये जाने से पूर्व पूजन रमता पंच के श्रीमहंत केदारपुरी,महामण्डलेश्वर विमलगिरि ने किया। धर्म ध्वजा स्थापित किये जाने के मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी रविशंकर,एसएसपी सैन्थिल अबुदईकृष्णराज एस सपत्नी पहुचे और पूजा अर्चनाकी।

पूजा अर्चना के बाद स्थापित हुई धर्म ध्वजा
सायं चार बजे से प्रारम्भ हुई पूजा सम्पन्न होने के बाद सायं साढे पाॅच बजे धर्म ध्वजा स्थापित हुआ। सबसे पहले जूना अखाड़ा के धर्म ध्वजा को स्थापित किया गया,फिर अलख दरबार खड़ी की गयी। इसके बाद आवाहन अखाड़ा, फिर अग्नि अखाड़ा तथा किन्नर अखाड़े की ओर धर्म ध्वजा स्थापित किया किया।

संत और महामंडलेश्वर रहे उ​पस्थित
इस दौरान जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज, सभापित श्रीमहंत प्रेमगिरि, सचिव श्रीमहंत महेशपुरी, श्री महंत मोहन भारती, श्रीमहंत गणपत गिरि, श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि के अलावा आवाहन अखाड़े की ओर से अध्यक्ष श्रीमहंत सत्यगिरि, अग्नि अखाड़े के सभापति ब्र0मुक्तानंद बापू, श्रीमहंत साधनानंद, महामण्डलेश्वर विष्णुदेवानंद, दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि, श्रीमहंत नीलकंठ गिरि, श्रीमहंत बिहारी गिरि, श्रीमहंत राजेश गिरि, श्रीमहंत राजेन्द्र भारती, श्रीमहंत भोला गिरि, श्रीमहंत कैलाशपुरी, श्रीमहंत बालयोगी पुरी, श्रीमहंत मनमोहन गिरि, श्रीमहंत घनश्याम गिरि के अलावा किन्नर अखाड़े की ओर से आचाार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, महामण्डलेश्वर पवित्रानंद गिरि, तिन्नू माॅ सहित अन्य मौजूद रहे।

कुंभ सकुशल संपन्न होने की कामना
धर्म ध्वजा स्थापित किये जाने के मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत,जिलाधिकारी सी रविशंकर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैन्थिल अबुदईकृष्णराज एस अपनी अपनी पत्नियों के साथ पहुचकर पूजा अर्चना कर कुम्भ मेला 2021 के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *