गंग नहर मे परिवार सहित समाई कार, महिला व दो बच्चों समेत चार की मौत




Listen to this article

नवीन चौहान
रानीपुर झाल के पास गंग नहर पटरी पर एक कार गंगनहर में समा गई। कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे जो कलियर दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे। इस हादसे में कार में सवार महिला और उसके दो बच्चों के अलावा कार के चालक की मौत हो गई। ​ज​बकि एक व्यक्ति किसी तरह गंगनहर से सकुशल बाहर निकल आया।


ज्वालापुर निवासी गुलफाम अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ कार में पिरान कलियर दरगाह से वापस अपने घर ज्वालापुर लौट रहेे थे। कार को ड्राइवर मंसूर चला रहा था। जैसे ही यह लोग रानीपुर झाल स्थित गंग नहर पटरी के पास पहुंचे तो सामने से एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर कार से नियंत्रण खो बैठा। उसकी कार गंगनहर की दीवार से टकरा कर गंगनहर में जा गिरी। खिड़की खुलने पर गुलफाम जैसे-तैसे सकुशल बाहर निकल आया। जबकि गुलफाम की पत्नी शाहिना, बेटा अलीशान, दो साल की बेटी गुलिश्ता और ड्राइवर मंसूर कार सहित गंगनहर में डूब गए।हादसे से ज्वालापुर के पांवधोई इलाके में कोहराम मच गया।बड़ी संख्या में दुर्घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हैं,हादसे के बाद गंग नहर का पानी कम कराया गया।पानी कम होने के बाद क्रेन की मदद से गाडी को गंग नहर से बाहर निकाला जिसमे महिला,दो बच्चे व चालक बरामद हो गया है।एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय,एसपी क्राइम प्रदीप राय आदि भी मौके पर पहुंचे।घटना से परिवार मे दु:ख का पहाड़ टूट पडा है।