नवीन चौहान
रानीपुर झाल के पास गंगनहर में गिरी कार की घटना की जानकारी मिलने के बाद हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस स्वयं मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य चलवाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने की बात कही। इस हादसे में कार में सवार दो बच्चे और एक महिला समेत चार की मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम रुड़की की ओर से आ रही एक कार ज्वालापुर रानीपुर झाल के पास दीवार तोड़ते हुए सीधे गंगनहर में समा गई। इसमें दो बच्चों सहित मां नहर में डूब गए। जबकि पिता ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं चालक भी कार के साथ ही डूब गया। इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना प्राप्त होते ही रात को एसएसपी स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर जनता के लोगों को धैर्य बनाए रखने तथा राहत एवं बचाव कार्य कर रहे पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारिगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस के लगातार प्रयास से देर रात को ही दुर्घटनाग्रस्त कार को गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया। कार में मिले शवों को पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- हरिद्वार–लक्सर रोड चौड़ीकरण की बड़ी कार्रवाई शुरू, एनएच टीम ने शुरू की नपाई
- गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से की बात
- एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज, संदिग्ध लेनदेन का पर्दाफाश
- बिजली दरें बढ़ाने का अधिकार यूपीसीएल के पास नहीं, नियामक आयोग का अंतिम फैसला
- खनस्यू में एसटीएफ टीम पर बदमाशों की फायरिंग, जवान सहित दो घायल—एसएसपी नैनीताल एक्शन मोड में


