एसएसपी देर रात तक स्वयं रहे मौके पर मौजूद, लोगों से धैर्य रखने की करते रहे अपील




Listen to this article

नवीन चौहान
रानीपुर झाल के पास गंगनहर में गिरी कार की घटना की जानकारी मिलने के बाद हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस स्वयं मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य चलवाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने की बात कही। इस हादसे में कार में सवार दो बच्चे और एक महिला समेत चार की मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार बृ​हस्पतिवार की शाम रुड़की की ओर से आ रही एक कार ज्वालापुर रानीपुर झाल के पास दीवार तोड़ते हुए सीधे गंगनहर में समा गई। इसमें दो बच्चों सहित मां नहर में डूब गए। जबकि पिता ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं चालक भी कार के साथ ही डूब गया। इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना प्राप्त होते ही रात को एसएसपी स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर जनता के लोगों को धैर्य बनाए रखने तथा राहत एवं बचाव कार्य कर रहे पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारिगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस के लगातार प्रयास से देर रात को ही दुर्घटनाग्रस्त कार को गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया। कार में मिले शवों को पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।