नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों पर कार्य कर रही जिला प्रशासन की टीम कुंभ पर्व के पहले शाही स्नान के दिन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दी। जिलाधिकारी सी रविशंकर खुद बारीकी से सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे और अधिकारियों को निर्देशित करते दिखाई दिए। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मोर्चा संभाले रहे।
बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर कुंभ 2021 का पहला शाही स्नान सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। किसी प्रकार की कोई अप्रिय सूचना की जानकारी नहीं मिली। स्थानीय नागारिकों को लेकर हुई कुछ अव्यवस्थाओं को जिलाधिकारी ने दुरूस्त करने की बात जरूर की है।
कुंभ पर्व की तैयारियों में जुटे जिला प्रशासन ने शाही स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की थी। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने तमाम विभागों को सक्रिय करते हुए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया है। मेला क्षेत्र को सेक्टर मे विभाजित कर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए जिम्मेदारी तय की गई। कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए समुचित व्यवस्था की गई। लेकिन एकाएक श्रद्धालुओं की भीड़ ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की तैयारियों की परीक्षा ली। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने शाही स्नान को लेकर की गई व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि कुछ कमियां रह गई है। उनको दूर कर लिया जायेगा। मीडिया के पास को लेकर जो दिक्कत आई है। उसको भी व्यवस्थित किया जायेगा।
- हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले —विपक्ष की परेशानी ‘ईवीएम’ नहीं, ‘घुसपैठिए’
- उत्तराखंड कैबिनेट के फैसले: भूमि, भवन, शिक्षा, ऊर्जा, परिवहन और कृषि में बड़ा बदलाव
- बेरहम पति-ससुराल ने नहीं खोला दरवाज़ा, डेढ़ साल के मासूम संग ठंड में तड़पती रही रीटा
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का अभियान, नया कीर्तिमान: हरिद्वार स्वच्छ और क्लीन
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का सख्त एक्शन, गंदगी पर नाराजगी और ठोंका 25,000 का जुर्माना


