haridwar नेत्र महाकुंभ 2021: निशुल्क​ चश्मा और आंखों का परीक्षण, देंखे वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान

हरिद्वार में आयोजित निशुल्क नेत्र महाकुंभ में हजारों की संख्या में लोग अपनी आंखों का परीक्षण कराकर दवाई और चश्मा ले जा चुके है। हरिद्वार में अलग-अलग सात स्थानों पर आयोजित इस नेत्र कुंभ का लाभ तमाम गरीबों को मिल रहा है। हरिद्वार के ऋषिकुल और प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम समेत सात स्थानों पर नेत्र कुंभ की व्यवस्था की गई है।