नवीन चौहान.
देहरादून। होटल एंबेसडर में हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है। आरोपी को श्रीनगर महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार देहरादून कोतवाली क्षेत्र के होटल एम्बेसडर में पिछले दिनों एक महिला की हत्या हो गई थी। पुलिस इस घटना में उस व्यक्ति की तलाश कर रही थी जो महिला के साथ होटल में आया था। इसी क्रम में श्रीनगर के महिला थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो देहरादून से हत्या के अभियोग में वांछित है चमोली की तरफ जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की तो उसने घटना की बात कबूल कर ली। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय सिंह बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि पिछले रविवार को वह धारा पुलिस चौकी के पास एक होटल में किराये पर कमरा लेकर रूका था। अपने साथ वह एक लड़की को पाँच हजार रूपये देकर लाया था। हम दोनों की किसी बात पर कहासुनी हो गयी जिसके बाद मैंने लड़की का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और वहां से मथुरा (उ0प्र0) भाग गया।
पुलिस से बचने के लिए वह अपने गांव चमोली जा रहा था तभी रास्ते में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला थानाध्यक्ष दीक्षा सैनी द्वारा कोतवाली शहर, देहरादून से सम्पर्क कर उक्त सम्बन्ध में अवगत कराया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ अन्य कई अपराधिक मामले दर्ज है।
पांच हजार में तय कर लाया था महिला, बात बिगड़ी तो गला दबाकर कर दी हत्या


