गगन नामदेव
पत्रकारों की कारगुजारियों के कई किस्से मशहूर है। खबर छापने और छिपाने के नाम पर वसूली की जाती रही है। लेकिन ताजा मामला आगरा से जुड़ा है। जहां एक मिल प्रकरण में टीवी चैनल के पांच पत्रकारों ने आठ लाख लिए तो बड़े अखबार के इंचार्ज ने भी हाथ धो दिए। फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गरम है।लेकिन सबसे रोचक बात यह रही कि पत्रकारों ने अपना स्टैंडर्ड कायम रहा। कलम बेचने में कीमत कम नही की।
पत्रकारों ने वसूले आठ लाख और बड़े अखबार का इंचार्ज



