पत्रकारों ने वसूले आठ लाख और बड़े अखबार का इंचार्ज




Listen to this article


गगन नामदेव
पत्रकारों की कारगुजारियों के कई किस्से मशहूर है। खबर छापने और छिपाने के नाम पर वसूली की जाती रही है। लेकिन ताजा मामला आगरा से जुड़ा है। जहां एक मिल प्रकरण में टीवी चैनल के पांच पत्रकारों ने आठ लाख लिए तो बड़े अखबार के इंचार्ज ने भी हाथ धो दिए। फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गरम है।लेकिन सबसे रोचक बात यह रही कि पत्रकारों ने अपना स्टैंडर्ड कायम रहा। कलम बेचने में कीमत कम नही की।