नवीन चौहान
छात्रवृत्ति घोटाले में करोड़ों की रकम डकारने के बाद आरोपी नामी कॉलेज प्रबंधक कनाडा फरार हो गया। एसआईटी ने लुक आउट नोटिस हासिल किया। वही एक दूसरे आरोपी पर 2500 का इनाम घोषित किया है।
एसआईटी की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि राहुल बिश्नोई पुत्र के के विश्नोई निवासी आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून ने फर्जी एडमिशन दिखाकर 393 छात्रों की करीब दो करोड़ 59 लाख 2300 रुपए की छात्रवृत्ति हड़प कर ली। एसआईटी टीम ने मुकदमा दर्ज करने के बाद लगातार राहुल बिश्नोई की तलाश की। लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया। वही दूसरे आरोपी सुशांत गर्ग पुत्र सत्य प्रकाश निवासी लठमार गली.जगाधरी यमुनानगर हरियाणा। ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक करोड़ 30 लाख 600 रुपए की छात्रवृत्ति हड़प कर ली. आरोपी सुशांत गिरफ्तारी से बचने के लिए कनाडा फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले राजस्व वसूली करें अधिकारी, लीकेज रोकने पर सख्ती
- अल्मोड़ा में सरकार सुन रही जनता की पुकार, जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार
- जगजीतपुर में आम का बाग बना सुसाइड प्वांइट, पड़ोसी परेशान, हैरान
- डीएवी स्कूल देहरादून में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम, डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने दी महत्वपूर्ण जानकारियाँ
- हरिद्वार के आयुष नायक बने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर


