नवीन चौहान.
शाही स्नान के चलते जिले में ट्रैफिक प्लान लागू है। शहर की ओर आने वाले रास्तों का जहां रूट डायवर्ट किया गया है वहीं भारी वाहनों को 15 अप्रैल तक प्रवेश भी वर्जित किया गया है। लेकिन चेकिंग के दौरान चीनी से भरा एक ट्रक सड़क पर मिला तो उसे पकड़कर सीज कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा महाकुंभ 2021 के शाही स्नान पर्व के दृष्टिगत भारी वाहनों (गन्ना को छोड़कर) रोक लगाई गई है। शुगर मिल लक्सर द्वारा उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए चीनी से भरे हुए भारी वाहन 18 टायर को भेजा जा रहा था।
शिकायत मिलने पर उप जिलाधिकारी लक्सर शैलेंद्र सिंह नेगी ने लक्सर हरिद्वार मार्ग से चीनी के बोरों से भरे एक वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। यह वाहन लक्सर चीनी मिल का है जो चीनी के बोरे लेकर जा रहा था। डीएम सी रविशंकर का कहना है कि कुम्भ स्नान के चलते लागू किये गए नियमों का यदि कोई उल्लघंन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- रोडवेज बस अड्डे पर गोलीबारी, हरियाणा पुलिस का दारोगा घायल – बदमाश फरार
- डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर साहित्य सम्मेलन का भव्य आयोजन
- हरिद्वार रोडवेज बस स्टैंड की भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे रोडवेज प्रशासन के अधिकारी
- हिंदी दैनिक अखबार पथ प्रवाह जनता से सीधा कर रहा सरोकार
- कबाड़ी बाजार में वेश्यावृत्ति के धंधे का खुलासा, 17 महिलाओं को कराया मुक्त