एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने सख्ती से कराया लॉकडाउन का अनुपालन, दुकाने कराई बंद, देंखे वीडियो




Listen to this article


गगन नामदेव
जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों का अनुपालन करने में जुटे एसडीएम गोपाल सिंह चौहान शिवालिक नगर और रावली महदूद क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए लॉकडाउन का सख्ती पालन कराया। खुली दुकानों को बंद कराया और कोरोना संक्रमण की गंभीरता के प्रति जागरूक किया गया।


बताते चले कि कोरोना संक्रमण को हरिद्वार जनपद में फैलने से रोकने की कवायद में लॉकडाउन लगाया गया है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने शनिवार की रात्रि से हरिद्वार जनपद के समस्त दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए। जबकि आवश्यक सेवाओं से प्रतिबंध नही लगाया गया। रविवार की सुबह एसडीएम गोपाल सिंह चौहान प्रशासनिक टीम के साथ संबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण करने निकले और खुली दुकानों को बंद कराया। हालांकि उन्होंने चालान नही किया लेकिन दुकानदारों को कोरोना संक्रमण की गंभीरता के लिए जागरूक जरूर किया।