नवीन चौहान.
लालढांग निवासी राजेश कुमार से पिछले महीने 4 तारीख को हुई लूट की घटना का श्यामपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका दूसरा साथी अभी फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना श्यामपुर पुलिस के अनुसार बीती 4 अप्रैल को राजेश कुमार निवासी लालढांग से नहर पटरी पर उस वक्त लूट हो गई थी जब वह वापस अपने घर जा रहे थे। बदमाशों ने उनसे 30 हजार रूपये नकद, मोबाइल और अन्य कीमती सामान लूट लिया था। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करने के लिए सर्विलांस का भी सहारा लिया। सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। जाचं में पता चला कि बदमाश बिजनौर की तरफ के थे। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुंडाखेडा, अमरोहा निवासी कृष्णा को चेकिंग के दौरान नहर पटरी से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार इस दौरान उसका मनोज नाम का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पूछताछ में कृष्णा ने बताया कि वह लूट की घटना को अंजाम देने के इरादे से यहां खड़े थे। इससे पहले भी वह यहां लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
- DPS रानीपुर में बास्केटबॉल ब्याज ओपन टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचने की होड़, खिलाड़ी दिखा रहे अपना दमखम
- धान की फसल का उत्पादन जानने खेतों में पहुंचे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित
- हरिद्वार के मास्टर प्लान में कॉरिडोर समेत 250 आपत्तियां, होगी गहन समीक्षा
- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरों पर एक नजर, योगी आदित्यनाथ आज बिहार दौरे पर
- HRDA हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण में नई उपाध्यक्ष सोनिका ने संभाला कार्यभार