नवीन चौहान
कोविड कर्फ्यू के दौरान शहर में बाजारों में व्यापक असर देखने को मिला। बाजारों में जहां सन्नाटा पसरा दिखायी दिया वहीं मेडिकल स्टोरों पर दवा लेने के लिए लोगों की भीड़ दिखी। पैथालॉजी लैब में भी टेस्ट कराने वालों की संख्या काफी देखने को मिली। एक लैब पर लंबी लाइन टेस्ट कराने वालों की लगी थी। बाहर सड़क पर धूप में खड़े लोग अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे।
फल और सब्जी की दुकानों पर भी लोग जरूरत का सामान खरीदते दिखयी दिये। इसके अलावा कुछ ऐसे भी बाजार थे जहां बंदी के बावजूद लोग घूमते दिखायी दिये। प्राइवेट वाहनों को बिना वजह घूमने पर प्रतिबंध लगाया गया हैं, लेकिन सड़कों पर बड़ी संख्या में वाहन पार्क दिखायी दिये।
पुलिस प्रशासन ने बिना वजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की। मॉस्क न पहनने वालों के चालान भी किये गए।
- दो महामंडलेश्वर तत्काल प्रभाव से निष्कासित, अन्य पर भी बन सकती है गाज
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वीडियो कॉल पर की बात, आंदोलन स्थगित
- उत्तराखंड के गन्ना किसानों की बल्ले—बल्ले, सरकार ने बढ़ाया गन्ना मूल्य
- पेंशन पुनरीक्षण शामिल न किए जाने पर पेंशनर्स का कैंडल मार्च, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
- सीओ ऋषिकेश पूर्णिमा गर्ग एएसपी पद पर अलंकृत, एसएसपी देहरादून ने दी शुभकामनाएँ



