जिलाधिकारी सी रविशंकर को मिले 50 आक्सीजन गैस सिलेंडर, जनहित में सेवा




Listen to this article


गगन नामदेव
सिडकुल मैन्यूफैकचरिंग एसोसिएशन के सहयोग से विप्रो कम्पनी द्वारा आज 10 लीटर क्षमता वाले 50 आॅक्सीजन गैस सिलेडर जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर के सुपुर्द किये गये। सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन द्वारा कुल 200 आॅक्सीजन सिलेंडर दिये जाने हैं, जिसमें से आज 50 सिलेंडर जिला प्रशासन को दिये गये हैं, शेष 150 आॅक्सीजन सिलेंडर जल्द ही प्रशासन को सौंप दिये जाएंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आॅक्सीजन सप्लाई की कोई कमी नहीं है, लेकिन आॅक्सीजन को स्टोर एवं ट्रान्सपोर्ट करने के लिए आॅक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती है, जिसके दृष्टिगत सिडकुल एसोसिएशन द्वारा आज जो आॅक्सीजन सिलंेडर उपलब्ध कराये गये हैं, उनसे काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि सिडकुल मैन्यूफैचरिंग एसोसिएशन की तरफ से पहली खेप के रूप में 50 सिलेंडर प्राप्त हुए हैं, शेष 150 सिलेंडर भी जल्द ही प्राप्त हो जाएंगे।
इस अवसर पर विधायक रानीपुर आदेश चौहान, अध्यक्ष सिडकुल मैन्यूफैकचरिंग एसोसिएशन हरेन्द्र गर्ग, महासचिव राज अरोड़ा, आरएम सिडकुल जीएस रावत, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि आदि उपस्थित थे।