नवीन चौहान
एक फैक्टरी में गुरूवार की देर रात अचानक गैस रिसाव होने से अफरातफरी मच गई। गैस रिसाव होने के बाद लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। यह घटना महाराष्ट्र के बदलापुर में गुरुवार रात करीब 10.20 बजे हुई।
घटना के बाद फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर बुलाया गया। उसने करीब 11.30 बजे गैस रिसाव पर काबू पाया। ठाणे नगर निगम का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं। इस घटना में किसी के घायल न होने की बात कही गई है।
हालांकि बताया गया कि कुछ लोगों को उल्टी और जी मिचलारने की शिकायत हुई। ये गैस रिसाव एमआईडीसी क्षेत्र में नोबल इंडिया मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हुआ। यह कंपनी एक रिएक्टर में कच्चे तेल के लिए दो रसायनों सल्फ्यूरिक एसिड और बेंजीन हिहाइड्रेड को मिलाती है।
- गंगधारा-2 में प्री-वैडिंग काउंसिलिंग पर होगा जोर, 15 नवंबर को देहरादून में एकदिवसीय कार्यक्रम
- युवा सम्मेलन में पहुंचे हरियाणवी गायक अमित सैनी, उमड़ा जन सैलाब
- आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल की पहल से पुलिस बल में सकारात्मक बदलाव
- उत्तराखण्ड में लागू “ग्रीन सेस” बाहरी राज्यों के वाहनों से वसूला जायेगा टैक्स
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रयासों से — मां मनसा देवी पैदल मार्ग के पुनर्निर्माण को केंद्र की मंजूरी




