नवीन चौहान
राज्य के लोगों के लिए राहत की खबर है। केंद्र सरकार द्वारा 45 से अधिक आयु वर्ग के लिए भेजी गई 119850 वैक्सीन गुरुवार को देहरादून पहुंच गई। चंदरनगर स्थित राज्य वैक्सीन सेंटर से यह वैक्सीन जिलों को वितरित की गई। बताया गया कि शुक्रवार से 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण दोबारा से शुरू हो जाएगा।
बतादें वैक्सीन की कमी के कारण लंबे समय से राज्य में 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन अभियान ठप पड़ा था। वैक्सीन न होने के कारण युवाओं को टीकाकरण केंद्रों से वापस लौटना पड़ रहा था। वैक्सीन की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को 1.83 लाख वैक्सीन का एडवांस ऑर्डर किया था। गुरुवार को वैक्सीन मिलने से यह कमी पूरी हुई। अब सभी टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीनेशन अभियान शुरू होगा।
- गंगधारा-2 में प्री-वैडिंग काउंसिलिंग पर होगा जोर, 15 नवंबर को देहरादून में एकदिवसीय कार्यक्रम
- युवा सम्मेलन में पहुंचे हरियाणवी गायक अमित सैनी, उमड़ा जन सैलाब
- आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल की पहल से पुलिस बल में सकारात्मक बदलाव
- उत्तराखण्ड में लागू “ग्रीन सेस” बाहरी राज्यों के वाहनों से वसूला जायेगा टैक्स
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रयासों से — मां मनसा देवी पैदल मार्ग के पुनर्निर्माण को केंद्र की मंजूरी




