मुख्यमंत्री ने किया टीकाकरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण




Listen to this article

नवीन चौहान
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में सचिवालय कर्मियों एवं उनके आश्रितों के लिये आयोजित किये जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये टीकाकरण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान में तेजी लायी जायेगी ताकि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने में हम कामयाब हो सके। उन्होंने सभी से टीकाकरण के लिये आगे आने तथा कोविड नियमों का पालन करने की अपेक्षा की है।