सिने कलाकार मनोज बाजपेयी कपकोट में बनाएंगे अपना आशियाना, मंत्री सतपाल महाराज से मिले




Listen to this article

नवीन चौहान
हिंदी सिनेमा में प्रसिद्ध कलाकार मनोज बाजपेयी उत्तराखंड में अपना आशियाना बनाने की तैयारी में है। अल्मोडा जिले के लमगड़ा के कपकोट में जमीन खरीद रहे हैं। इस संबंध में वह खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए अल्मोड़ा पहुंचे।

यहां उन्होंने कलक्ट्रेट स्थित रजिस्टार कार्यालय में भूमि क्रय संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी की।

इस दौरान मनोज बाजपेयी ने सतपाल महाराज के “मल्ला महल” निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उनसे मुलाकात की।

कैबिनेट मंत्री को मनोज बाजपेयी ने आश्वासन दिया कि अल्मोड़ा में पर्यटन के विकास के लिए उनसे जो भी सहयोग होगा, वह करेंगे।