वनाधिकारी समिति की बैठक में डीएम ने दिये अधिकारियों को निर्देश




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। जिलाधिकारी सी. रविशंकर की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कैम्प कार्यालय में जिला स्तरीय वनाधिकारी समिति की बैठक हुई। बैठक में वर्तमान में वन क्षेत्र में जो निवास कर रहे हैं, उनका पुनर्वास, चुगान का अधिकार, रास्ता प्रयोग करने का अधिकार, अन्य राज्यों में वन क्षेत्र के सम्बन्ध में क्या-क्या व्यवस्थायें हैं सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुये इस सम्बन्ध में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में डीएफओ नीरज कुमार, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, श्रुति लखेड़ा तथा वन क्षेत्र एवं उसके आसपास निवास करने वाले लोग उपस्थित थे।