प्रधानमंत्री बोले कोरोना बहरूपिया, इसके हर वैरिएंट पर रखनी होगी नजर




Listen to this article

नवीन चौहान
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर और अधिक सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना एक बहरूपिया है, उसके हर वैरिएंट पर नजर रखनी होगी।

देश में भले ही कोरोना की दूसरी लहर में कमी दिखायी दे रही है लेकिन कई राज्यों में फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वोत्तर राज्यों के आठ मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की।

मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना बहरुपिया है, हर वैरिएंट पर नजर रखनी होगी।

बतादें केंद्र सरकार लोगों से लगातार कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील कर रही है।

इसके अलावा लोगों से कहा जा रहा है कि अभी कोरोना गया नहीं है, इसलिए कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए।