उदयपार्क कालोनी में कोरोना वैक्सीन कैंप में उत्साह के साथ पहुंच रहे कालोनीवासी




Listen to this article

मेरठ।
पल्लवपुरम फेज दो की उदयपार्क कालोनी में आज कोरोना वैक्सीन के लिए कैंप का आयोजन किया गया। उदयपार्क कालोनी के अध्यक्ष धीरेंद्र सोम का इस कैंप के आयोजन में विशेष योगदान रहा।

उदय पार्क कालोनी में यह कैंप सुबह 10 बजे शुरू किया गया जो शाम 4 बजे तक चलेगा। धीरेंद्र सोम ने बताया कि उदय पार्क कालोनी के मेन गेट पर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे कोरोना की वैक्सीन लगायी जाएगी।

इस कैंप के माध्यम से 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति लाभ उठा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया वहीं पर होगी अपने साथ अपना आधार कार्ड और अपना मोबाइल लाना होगा।