भगवानपुर पुलिस ने अवैध चाकू के साथ किया एक गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान
थाना भगवानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान कांस्टेबल 873 गुलबहार व कांस्टेबल 1513 सुदेश अग्रवाल के द्वारा दौराने कस्बा गस्त भगवानपुर में खानका रोड भूसा स्टोर के दाहिने ओर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर चैक किया गया। जिसके द्वारा अपना नाम गालिब S/O अय्यूब निवासी ग्राम मक्खनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताया। रात्रि में संदिग्ध अवस्था में पाये जाने पर तलाशी ली गयी तो उक्त व्यक्ति से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ। जिसके विरुध थाना हाजा पर मु0अ0स0 443/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया।