वैक्सीनेशन के कार्य में मदद करना चाहता है अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, डीएम से की मुलाकात




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर से शनिवार को कैम्प कार्यालय में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन, हरिद्वार के कोआर्डिनेटर दीपक दीक्षित एवं प्रतिनिधियों ने शिष्टाचार भेंट की।
जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान दीपक दीक्षित ने बताया कि संस्था वैक्सीनेशन के कार्य में मदद करना चाहती है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में आपकी पहल स्वागत योग्य है।
मुलाकात के दौरान अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के कोआर्डिनेटर ने जिलाधिकारी को बताया कि इसके अलावा संस्था खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य करना चाहती है।
डीएम सी0 रविशंकर ने जीसेप (गवर्नमेंट स्कूल एडप्शन प्रोग्राम) की जानकारी अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के प्रतिनिधियों को देते हुये बताया कि इसके तहत स्कूलों में अवस्थापना सुविधाओं व अध्यापन की गुणवत्ता में सुधार लाकर इन्हें आदर्श स्कूलों के रूप में विकसित करना है। उन्होंने कहा कि आप विद्यालयों को गोद लेकर इस क्षेत्र में भी अपनी सेवायें दे सकते हैं।