महंत आत्मानंद महाराज का एक और वीडियो आया सामने, श्री अग्नि अखाड़े को लेकर कही ये बातें- वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान.
नृसिंह मंदिर जैनपुर राजकोट गुजरात के श्री महंत आत्मानंद महाराज ने गुरू पूर्णिमा पर्व पर श्री अग्नि अखाड़े के ब्रहमलीन सभापति गोपालानंद साधू की समाधि पर किसी भी शिष्य के न पहुंचकर पूजा अर्चना न करने पर इसे बापू का अपमान बताया है।

आत्मानंद महाराज ने कहा कि जिस बापू का सम्मान किया जाना था उनका आज अपमान वर्तमान सभापति द्वारा किया जा रहा है। बापू का स्टैच्यू लगाकर बापू को भूत बना दिया। उन्होंने कहा कि बापू का अपमान करने दण्ड मिलेगा।