कमलप्रीत ने डिस्कश थ्रो के फाइनल में जगह की पक्की




Listen to this article

कमलप्रीत ने डिस्कश थ्रो के फाइनल में जगह की पक्की

नवीन चौहान.
टोक्यो ओलंपिक के नौवें दिन भारत के खुशखबर सामने आयी। डिस्कश थ्रो में कमलप्रीत कौर ने देश को खुशी होने का मौका दिया। महिलाओं की डिस्कश थ्रो स्पर्धा में कमलप्रीत कौर ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
क्वॉलिफिकेशन राउंड में ग्रुप बी से कमल प्रीत कौर ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का स्कोर हासिल कर दूसरे स्थान पर कब्जा किया। कमलप्रीत भारत की ओर से रिकॉर्ड स्कोर करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।