डीएवी सेंटेनरी स्कूल जगजीतपुर का रहा शतप्रतिशत रिजल्ट




Listen to this article

नवीन चौहान.
डीएवी सेन्टेनरी स्कूल जगजीतपुर का दसवीं बोर्ड का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। स्कूल के स्टूडेंटस की सफलता पर प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कक्षा 10 के छात्र आर्यन कौशिक ने सर्वाधिक 99.6 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। डीएवी जगजीतपुर, हरिद्वार के सभी 225 छात्र इस परीक्षा में सफल हुए।
56 बच्चो ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
विद्यालय टॉपर आर्यन कौशिक ने 99.6% अंक प्राप्त किए। रवित चतरथ और मिलिंद बंसल ने क्रमशः 99.4% तथा 99.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार कपिल ने विद्यार्थियो को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें एवं उनके माता पिता को बधाइयां दी, साथ ही जीवन में एक सफल इंसान बनने की कामना करते हुए विद्यार्थियो की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को जानते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।