एसडीएम अंशुल सिंह को राशन डीलर की दुकान में​ मिली गड़बड़ी, ये की कार्रवाई: VIDEO




Listen to this article

नवीन चौहान
एसडीएम अंशुल सिंह ने पथरी क्षेत्र के एक राशन डीलर परवेज की दुकान पर औचक छापेमारी की। दुकान में विभिन्न प्रकार की अनियमिता मिली। ​गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद एसडीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल को राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए है। राशन डीलर को नोटिस जारी किया जा रहा है।


पथरी क्षेत्र के राशन डीलर परवेज की मनमर्जी से आजिज ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम अंशुल सिंह ने मंगलवार दोपहर को जिला पूर्ति विभाग की टीम के साथ राशन डीलर की दुकान का निरीक्षण किया। फिलहाल बुधवार को पथरी गांव में कैंप लगाने की तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जायेगा।