एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने दिलायी सदभावना की शपथ




Listen to this article

नवीन चौहान.
पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में आयोजित सद्भावना दिवस कार्यक्रम में एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द से सम्बन्धित सद्भावना की शपथ दिलाई गयी।

उक्त अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक पीके राय, सीओ ट्रैफिक विजेन्द्र दत्त डोभाल, सीओ बुग्गावाला राकेश रावत, एआरओ विपिन चन्द्र एवं पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानों एवं शाखाओं में सद्भावना दिवस मनाया गया। उक्त अवसर पर सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा उपस्थित कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गयी।