एसएसपी ने हरिद्वार के एक दरोगा को किया सस्पेंड




Listen to this article

नवीन चौहान.
नारसन बार्डर पर हरिद्वार​ जिला कोर्ट के पेशकार के साथ हुई मारपीट के मामले में एसएसपी ने एक एसआई को निलंबित कर दिया है। इस मामले में पेशकार की ओर से सात आठ पुलिस कर्मियों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच और लूट की शिकायत करते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस की ओर से भी इस मामले में पेशकार के ​खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।

इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में ​नारसन बार्डर पर घटना के समय तैनात एसआई भजराम चौहान को निलंबित किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करायी जा रही है। जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

बतादें इस मामले में एसआई भजराम चौहान ने पेशकार नितिन अग्रवाल के खिलाफ भी सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया था। नितिन अग्रवाल ज्वालापुर का रहने वाला है और उसने अपने आपको जिला कोर्ट में पेशकार बताया था। घटना के दिन नितिन मेरठ से वापस हरिद्वार लौट रहा था। नारसन बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान यह पूरा मामला हुआ था।