नवीन चौहान.
सिडकुल स्थित गार्डिनिया होटल में सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (SIA) ने एक विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसमें हरिद्वार के निवर्तमान जिला अधिकारी सी रविशंकर और अपर मेला अधिकारी कुम्भ (पूर्व ADM हरिद्वार) ललित नारायण मिश्र को भावभीनी विदाई दी गई।
अपने कार्यकाल में किये उल्लेखनीय कार्य
हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अपने कार्यकाल के दौरान जनपद में उल्लेखनीय कार्य किये हैं। उन्होंने न केवल भ्रष्टाचार पर शिंकजा कसा, बल्कि विकास के कार्य भी कराये। कोरोना महामारी के बीच कुंभ का सफल आयोजन कराया। कोरोना नियंत्रण के लिए योजना बनाकर कार्य किया।
कोरोना काल में चुनौतियों के बीच किया बेहतर प्रबंधन
हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोना संक्रमण काल में उल्लेखनीय कार्य किया. उन्होंने हरिद्वार की जनता का जीवन बचाने के लिए विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना किया. अपने जीवन की परवाह न करते हुए जनता के जीवन को सुरक्षित बचाने के लिए प्रभावी कदम उठाए. समाजसेवी संगठनों वे प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की. बेहद सुनियोजित तरीके से अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया.
जनता की मदद के लिए हर समय खड़े दिखायी दिये
केंद्र सरकार की कोविड गाइड लाइन का अक्षरश पालन कराया. जनता को बिना तकलीफ दिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराया. मीडिया की तमाम आलोचनाओं के बीच सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े. हरिद्वार जनपद के लिए विकास कार्यों को गति प्रदान की. गरीब और पिछड़े वर्ग को त्वरित गति से न्याय दिलाया. आईएएस सी रविशंकर ने कुशल प्रशासनिक अफसर के तौर पर इमानदारी की बड़ी मिसाल पेश की. भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसा.
बोले यहां जो प्यार मिला उसे भुला नहीं पाएंगे
पूर्व जिलाधिकारी सी रविशंकर ने भी कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे वह निष्ठा के साथ निभाएंगे। कहा कि हरिद्वार के लोग उन्हें हमेशा याद आएंगे। यहां के लोगों से जो प्यार उन्हें मिला है वह उसे कभी भुला नहीं पाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सारस्वत और संचालन डॉ नरेश मोहन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रविशंकर व उनके पिताजी के अलावा ललित नारायण मिश्र को सांस्कृतिक भाव में स्वस्ति वचनों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में राजीव शर्मा अध्यक्ष शिवालिक नगर नगर पालिका, गणपत सिंह रावत RM सिडकुल, पल्लवी गुप्ता GM DIC Haridwar के साथ करीब 60 इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मौजूद थे। जिनमे हीरो मोटो कॉर्प से सरदाना जी, ITC से कौशिक मुखर्जी, Bajaj Motors से दीपेश गर्ग, विप्रो से शरद सक्सेना और अरविंद चौहान, Indoasian से सुरिंदर माटो, Zydus से कुलजीत चौहान, Godrej से जगपाल, Kirby से सुधीर मेहता, Forace से विकास गर्ग, Aukums से के शर्मा जी, Halonix से जितेंद्र दास, Mc Enroe से हिमांशु, Kanj से आलोक सारस्वत, Havells से संजीव पराशर, Gini से त्रिपाठी जी, Luminus से सुरेश श्रीवास्त, Arun Plasto से राज तिवारी, Relaxo से नितिन शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहें।