पुरोला विधायक की घर वापसी, राजकुमार ने ली बीजेपी की सदस्यता




Listen to this article

नवीन चौहान.
पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने चुनाव से ठीक पहले फिर से भाजपा का दामन थाम लिया है। पुरोला विधायक के इस कदम से कांग्रेस के हरीश रावत को बड़ा झटका लगा है। वहीं भाजपा खेमे में खुशी की लहर देखी जा रही है।

पुरोला के विधायक राजकुमार ने आज बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा की सदस्यता दिलाने वालों में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आदि मौजूद रहे।

आपको बता दें 2007 से 12 के बीच राजकुमार भाजपा से ही सहसपुर से विधायक थे। 2012 से 17 के बीच वह पुरोला में बीजेपी में रहे और तैयारी करते रहे, लेकिन 2017 में उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो वह कांग्रेस से टिकट लेकर पुरोला से विधायक बनकर विधानसभा में पहुंच गए। अब फिर से उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर घर वापसी की है।