बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर लूटी नकदी




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में बुधवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने घर जा रहे एक व्यापारी को गोली मारकर उससे नकदी लूट ली। व्यापारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने काम्बिंग की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

जानकारी के अनुसार रावली महदूद की चौहान मार्केट में सवाज पाल का मनी ट्रांसफर का ऑफिस और कपड़ों का शोरूम है। मूल रूप से सिताबपुरी थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर का सवाज पाल यहां इंद्रलोक कॉलोनी में रहता है।

देर रात वह करीब 11:30 बजे बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में उसे दो अलग अलग बाइकों पर सवार करीब आधा दर्जन बदमशों ने रोक लिया और उसका पैसों से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जौलीग्रांट रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी की। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।