सलाखों के पीछे आनंद गिरि, रात भर बैरक में इधर उधर करते रहे चहलकदमी




Listen to this article

नवीन चौहान.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में गिरफ्तार किये गए उनके शिष्य आनंद गिरि केंद्रीय कारागर नैनी की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है। पहली रात बैरक में उनकी बैचनी से कटी। जेल सूत्रों के मुताबिक रात में न तो उन्होंने खाना खाया और न ही सोए।

चर्चित आनंद गिरि जेल में एक आम बंदी की तरह है। हालां​कि उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। रात में आनंद गिरि को जेल मैनुअल के मुताबिक दाल, रोटी और सब्जी खाने के लिए दी गई, लेकिन आनंद गिरि ने उसे खाने से मना कर दिया। बुधवार शाम जब उन्हें जेल में दाखिल कराया जा रहा था, तब उनके पास सामान से भरे कई बैग थे, जिसकी गेट पर तलाशी ली गई। इनमें से काफी सामान जेल मैनुअल के विपरीत था जिसे अंदर ले जाने से मना कर दिया गया।