योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, जितिन प्रसाद समेत सात ने ली मंत्री पद की शपथ




Listen to this article

नवीन चौहान.
विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले यूपी की योगी सरकार का रविवार को विस्तार हुआ। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद समेत सात अन्य ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें जितिन प्रसाद ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली जबकि अन्य 6 ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंत्री पद की शपथ दिलायी।
योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। जितिन प्रसाद को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जबकि पलटू राम, संजय गौड़, संगीता बिंद, दिनेश खटिक, धर्मवीर प्रजापति और छत्रपाल गंगवार राज्यमंत्री बने। सभी को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई है।
योगी के नए मंत्रीमंडल में दलित और ब्राहमण समाज को साधने का प्रयास किया गया।
शपथग्रहण के दौरान राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा सहित भाजपा के कई पदाधिकारी व मंत्री मौजूद हैं।