चार इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टरों के तबादले, कोतवाली प्रभारी का भी तबादला




Listen to this article

नवीन चौहान.
चुनाव से पहले पुलिस महकमे में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। एसएसपी थाना प्रभारियों के कामकाज को परख रहे हैं। लापरवाह प्रभारियों को हटाकर नए इंस्पेक्टरों को जिम्मदारी दी जा रही है। कुछ इंस्पेक्टर ऐसे भी हैं जिन्हें जिले में पांच साल पूरे हो गए है, उन्हें दूसरे जनपदों में भेजा जा रहा है।
मेरठ जिले के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सोमवार को थाना दौराला के प्रभारी को हटाकर उनकी जगह पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। प्रभारी एएचटीयू इंस्पेक्टर अमरदीप लाल को कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को प्रभारी निरीक्षक कंकरखेड़ा बनाया गया है। निरीक्षक आदेश कौर को प्रभारी एएचटीयू की जिम्मेदारी दी गई है। उपनिरीक्षक अवनीश कुमार अष्टवाल को थाना पल्लवपुरम की जिम्मेदारी दी गई है। उपनिरीक्षक रामऔतार सिंह को थाना प्रभारी बहसूमा की जिम्मेारी दी गई है।