नवीन चौहान
तू चोर में सिपाही। चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बदमाश का दुस्साहस देखिए की पुलिसकर्मी को गोली मार दी। गोली लगने से पुलिसकर्मी की मौत हो गई। उसके बाद फरार अपराधी को पकड़ने के लिए हरिद्वार की पूरी पुलिस ने ताकत झोंक दी। एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत के निर्देशन पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह पंतद्धीप पार्किंग, रोडीबेलवाला और हरकी पैड़ी के आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग करते रहे।
हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों को गिरफ्तार करने का श्रेय लेने की होड़ में बड़ी चूक कर गई। हरिद्वार कोतवाली में आमद दर्ज कराए बिना ही बदमाशों को पकड़ने पहुंच गई। जिसका नतीजा यह रहा कि बदमाशों ने हरियाणा क्राइम ब्रांच के एक सिपाही पर गोली चला दी। जिसके चलते उसकी जान चली गई। क्राइम ब्रांच की फजीहत हुई तो हरिद्वार पुलिस को मदद के लिए पुकारा। जिसके बाद हरिद्वार जनपद पुलिस क्राइम ब्रांच की मदद के लिए आगे बढ़ी। शुरू हो गया चोर पुलिस का खेल। शातिर बदमाश क्राइम ब्रांच को चकमा देकर फरार हो गया। अब उसको जिंदा गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी हरिद्वार पुलिस पर आ गई। एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस, सीआईयू, क्यूआरटी के अलावा कई थाना क्षेत्रों की पुलिस फोर्स को मैदान में उतार दिया।
हरिद्वार पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह किए बिना जंगलों को खंगालते रहे। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह तो रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में एक संदिग्ध को दबोचने के लिए करीब एक किलोमीटर तक दौड़ते रहे। उसके बाद अंधेरा होने के चलते संदिग्ध झाड़ियों में जा घुसा। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह झाड़ियों के बीच जा घुसे। उत्तराखंड पुलिस के हौसले और साहस की सराहना करनी होगी कि अंधेरे में सांप और जहरीले जीव जन्तुओं के बीच मोबाइल और टार्च की रोशनी में बदमाश को पकड़ने का प्रयास करते दिखाई दिए। पुलिस की मेहनत रंग लाई और एक बदमाश को दबोच लिया गया। जबकि दूसरे फरार बदमाश की तलाश जारी है। अर्थात चोर पुलिस का खेल मध्य रात्रि के बीच जारी है।
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने जख्मी हालत में भाग रहे बदमाश के खून के निशान से पीछा किया। खून की बूंद सड़क पर मिली। लेकिन कुछ दूरी के बाद वह निशान भी गायब हो गया। पुलिस ने हिम्मत नही हारी। पुलिस की कई टीम हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग कर रही है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय पुलिस टीम का मनोबल बढ़ा रही है। जिसके चलते पुलिसकर्मियों में उत्साह बरकरार है। बदमाश को जिंदा पकड़ने के लिए पुलिस पूरी ताकत के साथ जुटी है।