प्रधानमंत्री 7 अक्टूबर को आ सकते हैं उत्तराखंड के दौरे पर




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तराखंड का दौरा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि 7 अक्टूबर को वह अपना दौरा कर केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत दूसरे चरण में होने वाले यात्री सुविधाओं के कार्यों का शिलान्यास कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि लगभग 160 करोड़ की लागत से कई कार्य किए जाने हैं। इन कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो चुकी है। प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर शासन व प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है। हालांकि इस संबंध में अभी अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है।