स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, महिला गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
स्पा सेंटर की आड़ में जिस्म फरोशी का धंधा चल रहा था। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर इसका खुलासा किया। स्पा सेंटर के अंदर से आपत्तिजनक सामान मिला है। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालिका को अपनी हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका पति फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार राजधानी देहरादून में देर रात एक स्पा सेंटर में छापेमारी अभियान चलाया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई थी कि जीएमएस रोड स्थित मुस्कान स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जिसके बाद पुलिस द्वारा टीम को गठित कर ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा।

जिसके बाद ग्राहक बनकर गए शिकायतकर्ता ने पुलिस को मिस कॉल के जरिए सूचना दी और पुलिस तुरंत स्पा सेंटर के अंदर पहुंच गई। पुलिस को स्पा सेंटर के केबिन के अंदर एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में मिली। तलाशी में स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान भी मिला।

पुलिस ने यहां से 6600 रूपये और एक रजिस्टर अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने स्पा संचालिका मुस्कान को अपनी हिरासत में ले लिया। जबकि उसका पति इस्माइल अल्वी निवासी बिजनौर फरार हो गया, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।