एसडीएम हरिद्वार पूरन सिंह ने किया धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बुधवार को धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ज्वालापुर व बादराबाद धान सेंटर का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद कर्मचारियों को किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बदराबाद में 12 हज़ार कुंतल व ज्वालापुर में 12 सौ क्विंटल धान का क्रय किया जा चुका है। एसडीएम पूरन सिंह राणा ने कहा कि धान खरीद में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों का धान तत्परता से क्रय करने के निर्देश दिये।