S.E.X लिखी स्कूटी बनी छात्रा की शर्मिंदगी की वजह, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान.
एक स्कूटी पर मिला आरटीओ से ​रजिस्ट्रेशन नंबर किसी की मुसीबत भी बढ़ा सकता है यह किसी ने सोचा होगा। लेकिन ये हकीकत है। दिल्ली में एक छात्रा की स्कूटी पर जो नंबर मिला है उसमें एल्फाबेट सीरीज में सेक्स लिखा है।

इस नंबर पर शुरू में किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब छात्रा उसे लेकर कॉलेज जाने लगी तब लोग उसकी स्कूटी पर लिखे नंबर की वजह से उस पर फब्ती कसने लगे। जिससे छात्रा को शर्मिदंगी उठानी पड़ रही है।

मीडिया आजतक की रिपोर्ट के अनुसार छात्रा को यह स्कूटी उसके पिता ने उसके जन्मदिन पर गिफ्ट दी थी। दरअसल छात्रा की गाड़ी को आरटीओ की तरफ से जो नंबर मिला उसके बीच के अंको में S.E.X अल्फाबेट्स थे।

छात्रा अब इस नंबर को बदलवाना चाहती है लेकिन ऐसा होना संभव नहीं होता दिख रहा है। अभी तक नंबर बदलवाने का कोई मामला आरटीओ में नहीं आया है।

बताया जा रहा है कि इस सीरीज के 10 हजार नंबर जारी किये जा चुके हैं। फिलहाल छात्रा ने स्कूटी से बाहर निकलना बंद किया हुआ है।