अनुज सिंह (नेक)
मोदीपुरम स्थित नारायण फॉर्म हाउस में अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा के द्वारा प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 22 जनपदों के सभी जिला अध्यक्ष के साथ आए सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

आखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी रामफल सिंह ने की। कार्यक्रम को शुरू करने से पहले उपस्थित सभी लोगों ने CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाट महासभा के पहले उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मेजर जनरल केएस सोलंकी को उत्तर प्रदेश जाट रतन के द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए जाट महासभा के मुख्य संरक्षक मेजर जनरल एसएस अहलावत ने कहा कि जाटों को स्टेट में आरक्षण मिला हुआ है, केंद्र में भी दिया गया था परंतु राजनीतिक कमजोरी के कारण केंद्र में आरक्षण खत्म कर दिया गया।
हम सब संगठित होकर लगातार प्रयास करने से केंद्र में दोबारा आरक्षण लेकर रहेंगे, उन्होंने कहा हम अपने बुजुर्गों के बताए रास्ते पर चलकर उनके सिद्धांतों को अपनाकर जाट समाज का भविष्य बनाने का काम कर रहे है।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि संगठनों का कार्य सलाहकार होता है। हमारा संगठन प्रदेश के सभी जाट बाहुल्य जनपदों में काउंसलिंग सेंटर स्थापित करेगा। जिसमें आपसी विवाद को मध्यस्था के माध्यम से निपटाया जा सकता है।
संगठन के द्वारा वेबसाइट और ऐप के माध्यम से सभी जातिय युवकों को रोजगार परत निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। संगठन के द्वारा सभी जाट बाहुल्य गांव में 5 पंच नामित करके संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने का काम किया जाएगा। महासचिव सत्येंद्र बालियान ने जाट युवकों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
चौधरी बलराज सिंह पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक ने सभी नव युवकों से कहा कि हमें अपने बुजुर्गों के पास बैठकर जाटों के इतिहास के बारे में जानकारी करनी चाहिए और एकता बनाकर अपने समाज को मजबूत करना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल देव प्रमुख ने कहा कि हम सब को एकजुट होकर जाट समाज को मजबूत करना चाहिए। हमें अपने नवयुवकों के स्वास्थ्य, शिक्षा खेलकूद और उनके भविष्य पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए। नव युवकों का उज्जवल भविष्य बनाने के लिए हमारे समाज को मेहनत करनी चाहिए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि कृषि के साथ-साथ हमें अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को भी अपनाना होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि जनरल के एस सोलंकी, जनरल एसएस अहलावत प्रमुख संरक्षक जाट महासभा, जितेंद्र चौधरी प्रदेश अध्यक्ष जाट महासभा, चौधरी बलराज सिंह पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक, राहुल देव प्रमुख पूर्व जिला अध्यक्ष, कुलदीप चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जाट महासभा, राहुल चौधरी युवा के प्रदेश अध्यक्ष जाट महासभा, अजय चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष जाट महासभा, सत्येंद्र बालियान प्रदेश महासचिव जाट महासभा, अनिल डबास प्रदेश उपाध्यक्ष जाट महासभा, परमिंदर बालियान, गजेंद्र अहलावत, सचिन देव अहलावत पूर्व प्रमुख, उधम सिंह किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष, सीपी सिंह, अजय प्रताप जिपं सदस्य, ओमपाल चेयरमैन, दीपक सिवाया, अजय राठी ब्लॉक अध्यक्ष, रोहित राणा जमालपुर, अनिल चौधरी, धर्मवीर सिंह निरवाल अध्यक्ष शामली, परविंदर आर्य, मनोज तेवतिया, मनोज चौधरी, राहुल मान मंडल अध्यक्ष मेरठ, सम्राट मलिक जिपं सदस्य, शालिनी राकेश पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जाट महासभा, गुरबचन सिंह ग्राम प्रधान बटावली, कृष्णपाल चिकारा उपाध्यक्ष जाट महासभा, महावीर मलिक पूर्व अध्यक्ष जाट महासभा, राजीव ढाका जिला अध्यक्ष जाट महासभा, सतपाल चौहान, हरपाल सिंह, प्रवीण सिंह दहिया, हर्ष, अक्षय, मनजीत, उर्वशी चौधरी, गर्विता पूनिया वशिष्ठ उपाध्यक्ष, सुनील लाटर, कुलदीप सिंह, सचिन मलिक, रामफल सिंह, महिपाल सिंह, अनुज बालियान जिलाध्यक्ष युवा, अशोक राठी, नूर मोहम्मद एडवोकेट, शौकीन चेयरमैन जिला महासचिव युवा जाट महासभा इत्यादि ने विचार रखे।