एक लड़की के दो दीवाने, राज खुला तो चल गई गोली




Listen to this article

नवीन चौहान.
एक लड़की के दो प्रेमियों को जब एक दूसरे के बारे में पता चला तो एक ने दूसरे के घर पहुंच कर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली लगने से युवक बाल बाल बच गया।

जानकारी के अनुसार यह मामला राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है। दरअसल राजधानी के थाना मडियांहू इलाके में एक युवक अपने परिवार के साथ रहता है। वह एक युवती के साथ प्रेम करता है।

उसी युवती से एक दूसरा युवक भी प्रेम करता है। बताया जा रहा है कि दूसरा युवक अपराधिक प्रवृति का है। उस जब पता चला कि उसकी प्रेमिका किसी ओर से बात करती है तो वह उस युवक के घर पहुंच गया।

बताया जा रहा है कि रविवार को उसने युवक के घर पहुंच कर उस पर फायरिंग कर दी। जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

इस घटना की कुछ लोगों ने वीडियो बना दी जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई। इस घटना के बाद पीड़ित युवक का परिवार सहमा हुआ है।

वहीं दूसरी ओर स्थानीय थाना पुलिस ने वीडियो संज्ञान में आने के बाद जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।