ओमिक्रोन: देहरादून के बुजुर्ग दंपत्ति के तीन स्वजन आमिक्रोन से संक्रमित




Listen to this article

नवीन चौहान.
देहरादून के एक बुजुर्ग दंपती के तीन स्वजन दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मिले हैं।

उनसे मिलकर लौटे बुजुर्ग दंपत्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए उनके सैंपल दून मेडिकल कालेज भेजे गए हैं।

जांच रिपोर्ट के बाद जिस अपार्टमेंट में दंपत्ति रहते हैं, उसका एक फ्लोर सील कर दिया गया है।

सीएमओ के मुताबिक बुजुर्ग दंपत्ति दिल्ली से अपने परिवार से मिलकर लौटा है।

ट्रेवल हिस्ट्री पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में कुवैत से लौटे अपने परिवार के सदस्यों से मिले थे।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली में संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया।

उनके परिवार के तीन सदस्यों में ओमिक्रोन संक्रमण की पुष्टि बतायी गई है।