कचहरी परिसर में जोरदार धमाका, एक की मौत कई घायल




Listen to this article

नवीन चौहान,
लुधियाना के कचहरी परिसर में गुरूवार दोपहर को धमाका हो गया। धमाके में एक की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए।

पुलिस को बाथरूम के अंदर से एक शव मिला है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है, पूरी इमारत को खाली करवा लिया गया है।

इस घटना के बाद जिले के सभी सरकारी कार्यालयों की गहन जांच की जा रही है।

सीएम चरणजीत चन्नी लुधियाना पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।